दुनियाभर में बच्चों की बेहतरी के लिये काम करने वाली संस्था UNICEF ने बच्चों को हर क्षेत्र खासकर शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर मुहैया करने के मकसद से मंगलवार को नई दिल्ली में #FairStart अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर UNICEF की गुडविल एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा ने टॉप स्कूलों के 100 से ज्यादा बच्चों और दिल्ली और हरियाणा के 80 मीडिया हाउस को संबोधित किया.
प्रतिभावान बच्चों के लिए UNICEF है प्रतिबद्ध...
#FairStart उन बच्चों के लिए प्रतिबद्ध है जिनमें प्रतिभा तो बहुत है लेकिन जिनकी परवरिश अच्छी नहीं हो पाती, जिन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाती और जो स्कूल नहीं जा पाते. UNICEF भारत सरकार और दूसरे पार्टनर्स के साथ मिल कर वंचित बच्चों की भलाई के काम में लगा हुआ है.
आज भी करोड़ों बच्चे स्कूल नहीं जाते...
अभी भारत में 6.1 मिलियन बच्चे स्कूल नहीं जाते, 10 मिलियन बच्चे काम में लगे हुए हैं, करीब 3500 बच्चों की मौत रोज 5 साल के उम्र के पहले हो जाती है. करीब 564 मिलियन लोग खुले में शौच करते हैं. लड़कियों को भी जिंदगी में समान अधिकार मिलना चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. हर साल करीब 2.22 मिलियन लड़कियों की शादी कम उम्र में हो जाती है. 15-19 साल के बीच की 23% लड़कियां यौन शोषण का शिकार होती हैं.
प्रियंका चोपड़ा पिछले करीब एक दशक से UNICEF से जुड़ी हुई हैं. 2010 मे उन्हें UNICEF नेशनल एंबेसडर चुना गया था. उन पर बच्चों के अधिकारों को प्रमोट करने की जिम्मेदारी है. UNICEF के साथ पार्टनर बनकर वो वीडियो और विज्ञापनों के द्वारा लोगों को बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरुक करती हैं.