यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सेवा परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. आगामी वर्ष में आयोग 22 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा.
आयोग की भर्ती परीक्षाओं की शुरुआत 10 जनवरी को स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा-2016 से होगी. इसके लिए उम्मीदवार इसी साल 3-30 अक्तूबर के बीच आवेदन कर सकेंगे. हालांकि, इससे पहले भी 3 जनवरी को आयोग की परीक्षा के लिए आरक्षित है. कम्बाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम 14 फरवरी को होगा. इसके लिए आवेदन 7 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच होगा.
जबकि, कम्बाइंड डिफेंस सर्विस की दूसरी परीक्षा 23 अक्तूबर को होगी. एनडीए के लिए आवेदन 2-29 जनवरी के बीच करने होंगे, यह परीक्षा 17 अप्रैल को होगी. वहीं एनडीए की दूसरी परीक्षा 18 सितंबर को होगी. यहां देखें पूरा शेड्यूल: