अब डिस्क घुमा कर भी मिल सकता है कॉलेज क्रेडिट? ओबरलिन कॉलेज, ओहायो के 'इंट्रोडक्शन टू टर्नटेबलिज्म' से ज्यादा मस्त कोई कोर्स नहीं हो सकता. संगीत की कम समझ रखने वालों के लिए, टर्नटेबलिज्म आवाज से खेलने और टर्नटेबल्स का उपयोग करते हुए संगीत की रचना करने की कला है. दूसरे शब्दों में, टर्नटेबलिज्म वह कौशल है, जिसका इस्तेमाल सभी डीजे करते हैं.
इस 12 सप्ताह के कोर्स की शुरुआत 2009 में हुई थी. इस कोर्स में टर्नटेबलिज्म, सैंपलिंग, बीट मैचिंग, लैपटॉप डीजेइंग और स्क्रैच करने के लेशन जैसी चीजें हैं. कोर्स की शुरुआती फीस 35 अमेरिकी डॉलर थी. दिलचस्प यह है कि इस कोर्स से मिली सारी फीस का उपयोग छात्रों के लिए दो टर्नटेबल्स और एक मिक्सर खरीदने में किया गया, जिस पर छात्र प्रैक्टिस कर सकें.
कोर्स को मौज-मस्ती भरा बनाने के लिए सेमेस्टर के अंत में एक डीजे बैटल आयोजित किया गया. इसके विजेता को कोर्स के लिए खरीदे गए सभी उपकरण दे दिए गए. वह सेमेस्टर अभी तक का बेहद यादगार सेमेस्टर रहा है.