scorecardresearch
 

हैदराबाद यूनिवर्सिटी को मिला बेस्‍ट यूनिवर्सिटी अवार्ड

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बेहतर शिक्षा के मानदंडों के लिए हैदराबाद यूनिवर्सिटी को बेस्‍ट यूनिवर्सिटी के विजिटर अवार्ड से नवाजा गया है.

Advertisement
X
pranabh mukherji
pranabh mukherji

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बेहतर शिक्षा के मानदंडों के लिए हैदराबाद यूनिवर्सिटी को बेस्‍ट यूनिवर्सिटी के विजिटर अवार्ड से नवाजा गया है.

Advertisement

न्‍यू प्रोडक्‍ट श्रेणी में यह अवार्ड दिल्ली यूनिवर्सिटी के विजय के. चौधरी और अमिता गुप्ता को दिया गया. उन्हें यह अवार्ड टीबी की जांच में सहायक 'टीबी कन्फर्म' की खोज के लिए मिला.

अनुसंधान श्रेणी में एक अन्य अवार्ड ब्रह्मांड विज्ञान और खगोल भौतिकी क्षेत्र में अनुसंधान के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर थियरेटिकल फिजिक्स के शोधार्थियों को दिया गया.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान हैदराबाद यूनिवर्सिटी को प्रशस्ति-पत्र और एक ट्रॉफी दी गई है, जबकि न्‍यू प्रोडक्‍ट और अनुसंधान के लिए विजिटर अवार्ड के विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र के साथ एक-एक लाख रुपये की नकद राशि दी गई है.

इनपुट: आईएएनएस

Advertisement
Advertisement