राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बेहतर शिक्षा के मानदंडों के लिए हैदराबाद यूनिवर्सिटी को बेस्ट यूनिवर्सिटी के विजिटर अवार्ड से नवाजा गया है.
न्यू प्रोडक्ट श्रेणी में यह अवार्ड दिल्ली यूनिवर्सिटी के विजय के. चौधरी और अमिता गुप्ता को दिया गया. उन्हें यह अवार्ड टीबी की जांच में सहायक 'टीबी कन्फर्म' की खोज के लिए मिला.
अनुसंधान श्रेणी में एक अन्य अवार्ड ब्रह्मांड विज्ञान और खगोल भौतिकी क्षेत्र में अनुसंधान के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर थियरेटिकल फिजिक्स के शोधार्थियों को दिया गया.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान हैदराबाद यूनिवर्सिटी को प्रशस्ति-पत्र और एक ट्रॉफी दी गई है, जबकि न्यू प्रोडक्ट और अनुसंधान के लिए विजिटर अवार्ड के विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र के साथ एक-एक लाख रुपये की नकद राशि दी गई है.
इनपुट: आईएएनएस