जम्मू यूनिवर्सिटी ने बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) में एडमिशन देने के लिए आवेदन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 9 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
बीएड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री 45 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए. यहां आर्ट्स, साइंस, सोशल साइंस, कॉमर्स, म्यूजिक और फाइन आर्ट्स जैसे विषयों में बीएड किया जा सकता है.
स्टूडेंट्स को 1650 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. यह प्रोग्राम दो साल का है. उम्मीदवारों का चयन काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत किया जाएगा. काउंसलिंग मेरिट लिस्ट को ध्यान में रखते हुए होगा.