उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) का 10वीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी हो जाएगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिपोर्ट्स का अनुसार 12वीं कक्षा का रिजल्ट करीब 12:30 जारी किया जाएगा, वहीं 10वीं कक्षा का रिजल्ट 1.30 बजे जारी कर दिया जाएगा. आपको बता दें, परीक्षा का रिजल्ट यूपी बोर्ड के मुख्यालय इलाहाबाद से घोषित किया जाएगा...
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाएं.
- होम पेज ओपन होने पर आपको दो लिंक दिखेंगे. पहला कक्षा 10वीं के लिए और दूसरा कक्षा 12वीं के लिए. जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है उस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
UP Board Result: बिना इंटरनेट ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- लिंक क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- प्रिंटआउट लेना न भूलें.
गोवा 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, gbshse.gov.in पर देखें परिणाम
SMS के जरिए करें रिजल्ट चेक
आपको बता दें, रिजल्ट जारी होने के बाद लाखों छात्र वेबसाइट पर अपना देखेंगे. ऐसे में वेबसाइट में सर्वर डाउन होने की संभावना रहेगी. बता दें, यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च 2018 तक चली थी. इस परीक्षा में 66 लाख 30 हजार 18 से छात्र शामिल हुए थे. 10वीं कक्षा में 36,55,691 छात्र और 12वीं में 29,81,327 छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड परीक्षा के लिए 8549 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.