उत्तर प्रदेश बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए यूपी बीएड की वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. एंट्रेंस एग्जाम 22 अप्रैल को आयोजित होगी. जनरल/ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवारों को 550 रुपये का शुल्क देना होगा.
ऑफलाइन काउंसलिंग में होनी वाली दिक्कतों को लेकर रजिस्ट्रार अखिलेश मिश्रा ने बताया कि इस बार काउंसलिंग में ऑटोमेशन की तैयारी की जा रही है. इसके तहत बीएड की काउंसलिंग ऑनलाइन होगी. हालांकि काउंसलिंग पर अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया जा सका है.
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://www.upbed.nic.in/