उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस बीएड एग्जामिनेशन 2015 के लिए शेड्यूल जारी हो गया है. जो स्टूडेंट्स बीएड एंट्रेस एग्जाम देना चाहते हैं वो 10 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं.
ये एग्जाम 25 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च है.
आपको बता दें कि इस सत्र से बीएड कोर्स 2 साल का होगा. जिन कैंडिडेट्स ने 2014 में ग्रेजुएशन कर ली थी वो इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. NCTE की गाइडलाइंस के अनुसार इस बार बीएड प्रोग्राम में काफी बदलाव किए गए हैं.
बीएड एग्जाम की ड्यूरेशन एक साल होने के बावजूद भी पिछले साल 70 फीसदी सीटें खाली रह गई थीं. इस साल बीएड कॉलेजों के लिए इन सीटों को भरने की चुनौती रहेगी. एग्जाम के लिए आवेदन 7 मार्च तक कर सकते हैं. एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 9 मार्च है.
भरे हुए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 10 मार्च है. 10 फरवरी से http://upbed.nic.in वेबसाइट पर आवेदन करना शुरू कर सकते हैं.