उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की बीएड और लॉ समेत कुछ सेमेस्टर कोर्स के मेन एग्जाम एक जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेंगे.
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यूनिवर्सिटी के इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम के तहत बीएड की एक जुलाई से और लॉ तीन साल के कोर्स की परीक्षा चार जुलाई से होगी. बीएड की परीक्षाएं 17 जुलाई और लॉ की परीक्षाएं 14 जुलाई तक चलेंगी, जबकि एलएलबी 5 साल के कोर्स की परीक्षाएं चार से पंद्रह जुलाई तक होंगी.
बीबीए की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेंगी, इसके साथ ही बीसीए की परीक्षाएं एक से सोलह जुलाई तक होंगी, बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षाएं एक से 15 जुलाई तक संपन्न होंगी.