scorecardresearch
 
Advertisement

UP Board 12th Result 2023 Declared: एक क्लिक मेें यहां देखें यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 26 अप्रैल 2023, 8:25 AM IST

UP Board 12th Result 2023 OUT LIVE Updates: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के स्‍ट्रीम वाइस रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक नीचे मौजूद है.

UP Board 12th Result 2023 on aajtak.in UP Board 12th Result 2023 on aajtak.in

UP Board 12th Result 2023 LIVE Updates: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार अब खत्‍म हो गया है. उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के स्‍ट्रीम वाइस रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षा में शामिल हुए 25 लाख से अधिक उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

बोर्ड सचिव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से रिजल्‍ट की घोषणा की है. इसके साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और aajtak.in पर लाइव हो गया है. रिजल्‍ट सबसे पहले पाने के लिए और ताजा जानकारी से अपडेट रहने के लिए हमारे साथ बने रहें.

UP Board Inter Result 2023 LIVE Updates:

5:43 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023 में कुल 27,68,180 रजिस्टर्ड थे. जिनमें से 25,71,002 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे और 19,41,717 छात्र पास हुए है. इस साल 12वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 75.52 रहा है.

4:58 PM (एक वर्ष पहले)

2022 vs 2023: 12वीं में लड़कों से अव्वल लड़कियां

Posted by :- Aman Kumar

इस साल 12वीं में कुल 9,76,059 लड़के और 9,65,658 लड़कियां पास हुई हैं. 2023 में लड़कों का पास प्रतिशत 69.34 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 83 रहा है. अगर पिछले साल की बात करें तो 85.33 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने यूपी इंटर की बोर्ड परीक्षा पास की थी. लड़कियों का पास प्रतिशत 90 था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 81.21 रहा था.

4:14 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board 12th Result 2023: 12वीं में भी लड़कियों रहीं अव्वल

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड 10वीं में 93.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 86.64 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. इसी तरह 12वीं में भी लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है.

12वीं में-

लड़के उपस्थित हुए: 14,07,572

लड़कियां उपस्थित हुईं: 11,63,430

लड़के पास: 9,76,059

लड़कियां पास : 9,65,658

लड़कों का पास प्रतिशत : 69.34 प्रतिशत

लड़कियों का पास प्रतिशत : 83 प्रतिशत

3:58 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board Result 2023 LIVE: 12वीं में लड़कियां अव्वल, इतना रहा अंतर

Posted by :- Aman Kumar

12वीं का कुल पास प्रतिशत 75.52 प्रतिशत है. लड़कियों ने 83 फीसदी और लड़कों ने 69.34 फीसदी अंक हासिल किए हैं. दोनों के पास प्रतिशत में लगभग 14 प्रतिशत का अंतर है.  

Advertisement
3:32 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board Toppers: मिलिए यूपी बोर्ड टॉपर्स से

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड 10वीं में प्रियांशी और 12वीं में शुभ ने बाजी मारी है. आइये मिलते हैं बोर्ड टॉपर्स से...

3:09 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board Toppers: यहां देखें टॉपर की मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर शुभ चपरा की मार्कशीट यहां चेक करें

2:41 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board 12th Topper: टॉपर ने स्‍कोर किए इतने नंबर

Posted by :- Raviraj Verma

महोबा जिले में चरखारी कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के शुभ चपरा ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया है. चरखारी के सुरेंद्र चपरा के पुत्र शुभ ने 500 में से 489 नंबर ला कर 97.80 फीसदी नंबर स्‍कोर किए हैं.

2:08 PM (एक वर्ष पहले)

एक क्लिक मेें यहां देखें यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट का लिंक aajtak.in पर लाइव हो गया है. स्‍टूडेंट्स नीचे दिए लिंक पर जाकर एक क्लिक में अपनी मार्कशीट चेक करें.

UP Board 12th Result 2023: Direct Link to Download

1:47 PM (एक वर्ष पहले)

शुभ चपरा ने किया 12वीं में टॉप

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में चरखारी महोबा से शुभ चपरा ने टॉप किया है. दूसरे स्‍थान पर 2 जबकि तीसरे स्‍थान पर 3 स्‍टूडेंट्स हैं.

Advertisement
1:43 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board Topper: 10वीं में प्रियांशी बनीं टॉपर

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्यय से रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है. बता दें कि कक्षा 10वीं में सीतापुर की प्र‍ियांशी सोनी टॉपर बनी हैं.

1:37 PM (एक वर्ष पहले)

रिजल्‍ट घोषित, इतने स्‍टूडेंट्स हुए पास

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में कुल 75.52% स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं.

1:30 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board 12th Result LIVE: इतने कैंडिडेट्स का इंतजार होगा खत्‍म

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड में नकल को लेकर सख्ती की वजह से हाईस्कूल में 2,08,953 और इंटरमीडिएट में 2,22,618 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 4,31,571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. बता दें कि हाई स्कूल में 13,16,487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 58,85,745 परीक्षार्थी वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में रजिस्‍टर्ड थे.

1:24 PM (एक वर्ष पहले)

बोर्ड सचिव करेंगे टॉपर्स का ऐलान

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड सचिव दिब्‍यकांत शुक्‍ला प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से टॉपर्स की घोषणा करेंगे. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पास प्रतिशत और फेल छात्रों की जानकारी की घोषणा होते ही रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव हो जाएगा. 

1:04 PM (एक वर्ष पहले)

शुरू होने जा रही है प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड सचिव दिब्‍यकांत शुक्‍ला अब से कुछ ही देर में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस शुरू करने जा रहे हैं. रिजल्‍ट की घोषणा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से की जाएगी जिसकी बाद ऑनलाइन मार्कशीट चेक करने का लिंक लाइव हो जाएगा. ताजा अपडेट्स aajtak.in पर जारी हैं.

Advertisement
12:57 PM (एक वर्ष पहले)

Digilocker पर भी मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

छात्र अपना बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट Digilocker पर भी पा सकेंगे. डिजिलॉ‍कर पर मार्कशीट पाने का पूरा प्रोसेस देखने के लिए यहां क्लिक करें

12:45 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board Result LIVE: यहां मिलेगा 10वीं का रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट भी साथ ही जारी किया जाएगा. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार ताजा अपडेट्स और अपना यहां रिजल्‍ट यहां चेक कर सकते हैं.

UP Board 10th Result 2023 LIVE Updates: Check Here

12:36 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board Inter Result 2023: ऐसे कर पाएंगे चेक

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: दिए गए रिजल्‍ट लिंक पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: अब 12वीं के रिजल्‍ट लिंक को ओपन करना होगा.
स्‍टेप 3: अपना रोल दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्‍टेप 4: मार्कशीट स्‍क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

12:04 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board Result 2023 LIVE: इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट की घोषणा अब से कुछ ही देर में होने वाली है जिसके बाद छात्र अपना रिजल्‍ट ऑनलाइन ही चेक कर पाएंगे. रिजल्‍ट इन वेबसाइट्स पर चेक करने के लिए उपलब्‍ध होंगे- 
upmsp.edu.in 
upresults.nic.in
aajtak.in/education

11:30 AM (एक वर्ष पहले)

UPMSP 12th Result 2023 LIVE: इतने नंबर लाने पर होंगे पास

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए स्‍टूडेंट्स को प्रत्‍येक विषय में अलग-अलग पास होना जरूरी है. इसके लिए हर सब्‍जेक्‍ट में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होंगे. अधिकतम 2 विषयों में फेल होने वाले कैंडिडेट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.

Advertisement
11:12 AM (एक वर्ष पहले)

यूपी बोर्ड रिजल्‍ट: यहां बनाकर रखें नज़र

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड आज दोपहर 1:30 बजे कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

11:04 AM (एक वर्ष पहले)

यूपी बोर्ड रिजल्‍ट: बोर्ड सचिव ने दी ये जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे प्रयागराज के जिला मुख्यालय से घोषित किया जाएगा. यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने दी है. छात्र अपना रिजल्‍ट बिना किसी देरी के aajtak.in पर ही चेक कर सकेंगे.

10:35 AM (एक वर्ष पहले)

UPMSP 12th Result 2023 LIVE: टॉपर्स पर बरसेंगे इनाम

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले बच्‍चों को कैश प्राइज़ और अन्‍य इनाम भी दिए जाएंगे. टॉप 3 रैंक में आने वाले छात्र बोर्ड द्वारा इनाम पाने के हकदार होंगे. ताजा अपडेट्स आजतक एजुकेशन पर चेक करते रहें.

10:13 AM (एक वर्ष पहले)

UPMSP 12th Result 2023 LIVE: इतने कैंडिडेट्स ने छोड़ दी परीक्षा

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड में नकल को लेकर सख्ती की वजह से हाईस्कूल में 2,08,953 और इंटरमीडिएट में 2,22,618 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 4,31,571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 25 लाख से अधिक कैंडिडेट्स अपना रिजल्‍ट दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर चेक कर सकेंगे.

9:49 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board Inter Result 2023 LIVE: 58 लाख स्‍टूडेंट्स थे रजिस्‍टर

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी रजिस्‍टर्ड थे. हाई स्कूल के लिए 31,16,458 छात्र रजिस्टर हुए थे जबकि 12वीं के लिए 27,50,871 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए हैं. इसमें से 25,68,367 रेगुलर और 1,82,504 प्राइवेट स्‍टूडेंट्स हैं.

Advertisement
9:11 AM (एक वर्ष पहले)

रिजल्‍ट चेक करने में नहीं होगी परेशानी

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट की घोषणा के बाद छात्रों की मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर जारी कर दी जाएगी. छात्रों को अपने एग्‍जाम रोल नंबर और रोल कोड की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी. छात्रों की सहूलियत के लिए रिजल्‍ट aajtak.in पर भी होस्‍ट किए जा रहे हैं. स्‍टूडेंट्स दिए लिंक पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट आसानी से पा सकेंगे.

8:58 AM (एक वर्ष पहले)

रिकॉर्ड समय में जारी होने जा रहा है यूपी बोर्ड रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल की 1.86 करोड़ कॉपियों की चेकिंग के लिए 89,698 परीक्षक नियुक्त थे. बोर्ड ने इस वर्ष तय समय से पहले कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर रिकॉर्ड बनाया है. कॉपियों की चेकिंग 01 अप्रैल को पूरी होनी थी मगर बोर्ड ने 1 दिन पहले ही मूल्‍यांकन पूरा कर लिया. बोर्ड अब रिजल्‍ट भी रिकॉर्ड समय में जारी करने जा रहा है.

8:48 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board Inter Result 2023: ऐसे कर पाएंगे चेक

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: दिए गए रिजल्‍ट लिंक पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: अब 12वीं के रिजल्‍ट लिंक को ओपन करना होगा.
स्‍टेप 3: अपना रोल दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्‍टेप 4: मार्कशीट स्‍क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

8:18 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board 12th Result 2023 LIVE: यहां लाइव होगा रिजल्‍ट का लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट आज मंगलवार 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा. बोर्ड ने रिजल्‍ट डेट और टाइम की घोषणा कर दी है. बोर्ड दफ्तर से परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे जिसके बाद मार्कशीट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और aajtak.in पर लाइव हो जाएगा. 

8:05 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board 12th Result LIVE: किस समय जारी होगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यूपी बोर्ड रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 1.30 बजे घोषित किया जाएगा.

Advertisement
8:02 AM (एक वर्ष पहले)

UPMSP Inter Result LIVE: बोर्ड सचिव करेंगे घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड सचिव आज दोपहर 01:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (UP Board Result 2023) जारी करेंगे. इसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

7:59 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board Inter Result LIVE: आज दोपहर खत्‍म होगा इंजतार

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्‍ट आज दोपहर जारी होने वाला है. बोर्ड द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, UPMSP दोपहर 1:30 बजे कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट का ऐलान करेगा. अपना रिजल्‍ट सबसे पहले पाने के लिए आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
Advertisement