scorecardresearch
 

यूपी बोर्ड की आंसर शीट का मूल्यांकन शुरू

यूपी बोर्ड की आंसर शीट का मूल्यांकन शुरू हो गया है. यह मूल्यांकन 15 दिनों तक चलेगा. इसके लिए करीब डेढ़ लाख टीचर्स को पांच करोड़ आंसर शीट को चेक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement
X
School girls
School girls

यूपी बोर्ड की आंसर शीट का मूल्यांकन शुरू हो गया है. स्टूडेंट्स की आंसर शीट का मूल्यांकन 15 दिनों तक चलेगा. इसके लिए करीब डेढ़ लाख टीचर्स को पांच करोड़ आंसर शीट को चेक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement

दूसरी क्लास तक के बच्चे के स्कूल बैग में सिर्फ दो किताबें.

इस दौरान संबंधित जिलों के डीआईओएस मूल्यांकन केन्द्रों पर बिजली, पानी संबंधित व्यवस्थाओं को पूरा करने में लगे हुए हैं जिससे कि मूल्यांकन के दौरान टीचर्स को किसी भी प्रकार की परेशानी मूल्यांकन केन्द्रों पर न हो.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कोर्ट का अहम फैसला

हाईस्कूल के शिक्षक हर रोज 50 से 55 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे. जबकि इंटरमीडिएट के टीचर्स रोज 45 से 50 आंसर शीट का मूल्यांकन करेंगे. इस दौरान मूल्यांकन होने के पश्चात आंसर शीट की रैण्डम जांच भी मूल्यांकन केन्द्रों पर होगी जिससे कि मूल्यांकन के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने आ सके.
-इनपुट आईएएनएस से

Advertisement
Advertisement