UP Board 10th, 12th Result 2023 On Digilocker: उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परिणाम 2023 का इंतजार कुछ ही मिनटों में खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ला आज दोपहर 01:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी करेंगे. बोर्ड सचिव 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के नाम और अंकों की घोषणा भी करेंगे. इसके साथ ही बोर्ड रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट और आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी लाइव हो जाएगा. छात्र इसके अलावा डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
डिजिलॉकर ने अपनी ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. डिजिलॉकर ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा X और XII 2023 के परिणाम जल्द ही घोषित होने वाले हैं. छात्र अपने परिणाम DigiLocker के माध्यम से चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही डिजिलॉकर ने छात्रों के अच्छे परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
Uttar Pradesh Board of Secondary Education Class X and XII 2023 #Results are to be #announced soon. Students get your results through #DigiLocker.
— DigiLocker (@digilocker_ind) April 25, 2023
DigiLocker wishes Good Luck for your results. #UPMSP #Comingsoon #UPBoardresult2023 pic.twitter.com/5IBIH9lNcK
UP Board 10th, 12th Result 2023 LIVE Updates: Check Here
UP Board Result 2023 on Digilocker: डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अपने आधार कार्ड नबंर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिलॉकर अकाउंट लॉग इन करें.
स्टेप 4: अब यूपी बोर्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां 10वीं (हाई स्कूल) या 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड एग्जाम सेलेक्ट करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 6: स्क्रीन पर यूपी बोर्ड मार्कशीट खुल जाएगी.
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करें.
UP Board 10th Result 2023: Direct Link to Download
UP Board 12th Result 2023: Direct Link to Download
इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट
aajtak.in
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
पासिंग मार्क्स
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. यूपी बोर्ड रिजल्ट पर ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यूपी बोर्ड परीक्षाएं 2023 कब हुई थीं?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 16 फरवरी 2023 से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू की गई थीं. 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 03 मार्च तक चली जबकि 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 04 मार्च को खत्म हुईं.