scorecardresearch
 

UP Board: माता-पिता कभी नहीं गए स्कूल, बेटा बना 10वीं का टॉपर, हासिल की सेकंड रैंक

अभिमन्यु के माता पिता ने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा, लेकिन उनके बेटे ने यूपी की 10वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. अभिमन्यु की इस सफलता को लेकर उनके घर में खुशियों का माहौल है. छात्र के पिता सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम छेदा नगर के रहने वाले हैं, बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह स्वयं कभी स्कूल नहीं गए लेकिन बेटे को खूब पढ़ाना चाहते हैं.

Advertisement
X
अभ‍िमन्यु  वर्मा
अभ‍िमन्यु वर्मा

Advertisement

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में दूसरे नंबर के टॉपर अभिमन्यु वर्मा हैं. वह यूपी के छोटे शहर बाराबंकी से हैं. उन्होंने 95.83% नंबर के साथ श्री साईं इंटर कॉलेज, बाराबंकी से इस परीक्षा को पास किया है. बातचीत में अभ‍िमन्यु ने बताया कि उनके पिता क‍िसान हैं. उनके पिता ने बड़ी मेहनत से उन्हें पढ़ाया-लिखाया है.

बता दें, अभिमन्यु के माता पिता ने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा, लेकिन उनके बेटे ने यूपी की 10वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. अभिमन्यु की इस सफलता को लेकर उनके घर में खुशियों का माहौल है. छात्र के पिता सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम छेदा नगर के रहने वाले हैं. आजतक से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह खुद कभी स्कूल नहीं गए लेकिन बेटे को खूब पढ़ाना चाहते हैं.

Advertisement

UP के टॉपर्स के नाम पर बनेंगी सड़कें, लोग बोले- बैकबेंचर्स का क्या?

पेशे से किसानी करने वाले रामहेत वर्मा ने बेटे की पढ़ाई में कभी कमी नहीं की. उन्होंने बताया कि उनके एक बेटा और दो बेटियां हैं. वहीं छात्र की माता शकुंतला ने बताया कि वह भी पढ़ी नहीं हैं, लेकिन अपने इकलौते बेटे को पढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. वह चाहती हैं कि उनका बेटा पढ़कर बड़ा आदमी बने और समाज की सेवा करे. बता दें, इस साल यूपी बोर्ड में रिया जैन ने 10वीं की कक्षा में 96.67% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. उनके पिता माता की चुनरी बनाने का एक छोटा सा व्यापार करते हैं.

UP Board: ये हैं 10वीं की टॉपर रिया जैन, पिता करते हैं माता की चुनरी बनाने का काम

यहां देखें 10वीं के टॉपर्स

- बागपत की श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने 10वीं में 96.67% मार्क्स हासिल कर किया टॉप.

- अभिमन्यु वर्मा ने 95.83% के साथ दूसरे स्थान पर किया टॉप, वह श्री साईं इंटर कॉलेज, बाराबंकी के छात्र हैं.

- योगेश प्रताप सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है. उनके 95.33% मार्क्स आए हैं. वह सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी के छात्र हैं.

Advertisement

सरकार ने दी टॉपर्स को खास सौगात

आपको बता दें, यूपी सरकार ने टॉपर्स को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप देने का ऐलान किया है. साथ ही टॉपर्स को सड़क की भी सौगात दी जाएगी. टॉपर्स के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा. जिन टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क नहीं है, वहां पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा.

Advertisement
Advertisement