scorecardresearch
 

UP बोर्ड 10वीं की टॉपर प्राची निगम का glow-up वीडियो आया सामने, चेहरे पर बालों के लिए हुई थी ट्रोल

प्राची का कहना है कि वो अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देती आई हैं. उनका ध्यान कभी इन सब चीजों पर गया ही नहीं. न ही उनके सहपाठियों और शिक्षकों ने उन्हें ऐसा कुछ अहसास कराया. लेकिन अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
प्राची निगम का नया वीडियो सामने आया (तस्वीर- Instagram/anishbhagatt)
प्राची निगम का नया वीडियो सामने आया (तस्वीर- Instagram/anishbhagatt)

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली प्राची निगम को आज पूरा देश जानता है. जिस लड़की ने लाखों बच्चों में टॉप किया, उसकी तारीफ कम हुई और ट्रोल ज्यादा किया गया. चेहरे पर बाल होने के कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने सभी हदें पार करते हुए प्राची के लिए जाने क्या कुछ नहीं कहा. हालांकि प्राची का कहना है कि वो अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देती आई हैं. उनका ध्यान कभी इन सब चीजों पर गया ही नहीं. न ही उनके सहपाठियों और शिक्षकों ने उन्हें ऐसा कुछ अहसास कराया. लेकिन अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है. 

Advertisement

अपने इस ग्लो-अप वीडियो के जरिए प्राची ने लोगों के साथ एक मैसेज शेयर किया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर anishbhagatt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो में इन्फ्लुएंसर अनीश भगत ने प्राची को ग्लो-अप दिया. वो सीतापुर के महमूदाबाद स्थित प्राची के घर पहुंचे थे. वीडियो के शुरुआत में अनीश कहते हैं, 'आज, मैं उनसे मिलने महमूदाबाद जा रहा हूं, जिन पर हम सभी को गर्व होना चाहिए. उन्होंने 55 लाख स्टूडेंट्स में बोर्ड में टॉप किया है. वो हैं प्राची निगम.'

अनीश प्राची के घर पहुंचने के बाद उन्हें फूल देते हैं. फिर वो कहते हैं, 'हालांकि, अधिकतर लोगों का ध्यान केवल इस पर ही था कि वो कैसी दिखती हैं. तारीफ के बजाय, उन्हें पूरे देश में परेशान किया गया. अधिकतर महिलाओं को अपने जीवन में इसका अनुभव क्यों करना पड़ता है? इसलिए, मैंने उन्हें एक ग्लो-अप देने का फैसला किया, जिसे देखना पूरा देश डिजर्व करता है.' इसके बाद अनीश प्राची को मसकारा, परफ्लूम और नेल पेंट लगाते हैं. वो चोटी खोलकर उनके बालों की स्टाइलिंग करते हैं. 

Advertisement

इसके बाद प्राची कहती हैं, 'प्रिय महिलाओं, कभी भी ऐसी चीज को ठीक करने का प्रयास न करें, जो कभी टूटी ही न हो.' वहीं वीडियो के कैप्शन में अनीश भगत ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि इससे ट्रोल्स हमेशा के लिए चुप हो जाएंगे. ये उन सभी के लिए है, जिन्हें इनसिक्योरिटीज हैं और ग्लो-अप का इंतजार कर रहे हैं. आप सभी अपने साथ थोड़ा बेहतर व्यवहार करना डिजर्व करते हैं. अपने साथ अधिक कठोर न बनें.'  

Live TV

Advertisement
Advertisement