scorecardresearch
 

UP Board Exam: परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें- पूरा कार्यक्रम

UP Board ने 12वीं और 10वीं क्लास कीपरीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की लिखित बोर्ड परीक्षा 2018 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है.

CAT 2017: ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा के एडमिट कार्ड

टाइम टेबल के अनुसार परीक्षाएं 6 फरवरी, 2018 से ही शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी, 2018 तक और इंटर की परीक्षा 10 मार्च, 2018 तक चलेंगी. जो स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड 2018 की परीक्षा देने जा रहे है वह आधिकारिक वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर जाकर  डेटशीट देख सकते हैं.

परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. पहली सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक जबकि दूसरी परीक्षा दोपहर 2 से 5.15 बजे तक होगी. मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक 2018 की परीक्षा के लिए 6702483 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 3712508 ने हाईस्कूल और 2989975 ने इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.

Advertisement

CBSE UGC NET 2017: पहले पेपर में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, यूं करें तैयारी

बताया जा रहा है कि इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा में पिछली बार की तुलना में 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. 2017 की परीक्षा में हाईस्कूल में 3401511 उम्मीदवार और इंटर की परीक्षा के लिए 2654492 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

UKPSC 2017: जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे चेक करें डेटशीट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (upmsp.edu.in)  पर जाएं..

- होम पेज पर ‘Highschool and Intermediate Examination Time Table - 2018’ का नोटिफिकेशन देखें.

- क्लिक कर आप डेटशीट देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement