यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन एक अप्रैल से शुरू होने जा रहा है जो 15 दिनों में पूरा होगा. इसके बाद रिजल्ट तैयार किए जाएंगे. यूपी बोर्ड मुख्यालय की पूरी कोशिश है कि मई माह के दूसरे हफ्ते में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएं.
यूपी बोर्ड मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाएं जल्द ही मूल्यांकन केंद्रों पर भेजी जानी शुरू हो जाएगी.
करीब छह करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन के लिए दो लाख शिक्षको की ड्यूटी लगाई जाएगी. यूपी बोर्ड मुख्यालय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र-सार्टिफिकेट की गुणवत्ता को सुधारने पर विशेष जोर दे रहा है.
इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में करीब 64 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. यूपी बोर्ड के सचिव अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का रिजल्ट समय से घोषित कर दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्रों-सार्टिफिकेट की गुणवत्ता को सुधारा जाएगा.
इनपुट: IANS