scorecardresearch
 

नकल कराने के लिए 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए प्रिंसिपल गिरफ्तार

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा दे रहे छात्र से नकल कराने के नाम पर स्कूल के प्रिंसिपल को 10 हजार की घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर स्कूल प्रशासन की तरफ से छात्र-छात्राओ को परेशान करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. ताजा मामला है यूपी के संतकबीर नगर का, जहां पर यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा दे रहे छात्र से नकल कराने के नाम पर स्कूल के प्रिंसिपल को 10 हजार की घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र में संकबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इंटर की परीक्षा दे रहे सर्वेश दुबे नाम के छात्र से विद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद जायसवाल द्वारा नकल के नाम पर लगातार दस हजार रुपये दिए जाने का दबाव दिया जा रहा था. इसकी शिकायत पीड़ित छात्र सर्वेश दुबे ने जिला अधिकारी डाक्टर सरोज कुमार से की थी.

एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल
पीड़ित छात्र की शिकायत पर डीएम डाक्टर सरोज कुमार के निर्देश पर एंटी करप्शन टीम गोरखपुर ने जाल बिछाया. छात्र के पिता के साथ रिश्तेदार बनकर स्कूल में गए और छात्र के पिता के द्वारा प्रिंसिपल प्रमोद जायसवाल को दस हजार रुपये देते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Advertisement