scorecardresearch
 

UP board exam: नकल रोकने के लिए किए गए पुख्‍ता इंतजाम, कॉपियों की होगी कोडिंग

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं. परीक्षा में नकल नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
board exam
board exam

Advertisement

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं. परीक्षा में नकल नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है.

डीएम ने सभी जिलों में परीक्षा होने के पहले ही एक बैठक बुलाई थी, जिसमें यह निर्देश दिए था कि अगर किसी केंद्र पर नकल होते पाई गई तो संबंधित शिक्षक एवं केंद्राध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगी. नकल का एक अपराध के रूप में देखते हुए प्रशासन ने इसे रोकने की रणनीति बनाई है.

67 लाख 93 हजार परीक्षार्थी लेंगे हिस्‍सा
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन कराने के लिए 11 हजार 627 सेंटर बनाए गए हैं. बोर्ड परीक्षा में कुल 67 लाख 93 हजार 34 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 2016 की बोर्ड परीक्षा में 2015 की परीक्षा की तुलना में 600 केंद्र अधिक बनाए गए हैं.

Advertisement

कापियों की होगी कोडिंग
यूपी बोर्ड परीक्षा 2016 में हाईस्कूल में 3749977 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 3043057 कुल मिलाकर 6793034 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. नकल रोकन के लिए बोर्ड ने 31 जिलों की कापियों की कोडिंग करवाई है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी से नौ मार्च के बीच और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से 21 मार्च के बीच होगी.

Advertisement
Advertisement