यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 12.30 बजे जारी कर दिया गया. 10वीं में 83.74 फीसदी और 12वीं में 88.83 फीसदी रिजल्ट आया है. 12वीं में लखनऊ की ज्योति राठौर ने टॉप किया और 10वीं में बस्ती के सर्वेश वर्मा ने टॉपर रहे.
इंटर और हाईस्कूल के करीब 64 लाख छात्र-छात्राओं का रिजल्ट घोषित किया गया. इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है.
यह पहला मौका है, जब 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम एक साथ घोषित किए जा रहे हैं. बोर्ड ने अब टॉप 20 की लिस्ट जारी करनी बंद कर दी है, लेकिन सबसे ज्यादा अंक पाने वाले छात्र का नाम जारी किया जा रहा है.
साल 2015 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल के 34 लाख 98 हजार 430 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 19 लाख 13 हजार 505 छात्र और 15 लाख 84 हजार 925 छात्राएं थीं. वहीं, इंटर के लिए 29 लाख 24 हजार 768 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इंटर में 15 लाख 77 हजार 673 छात्र और 13 लाख 47 हजार 95 छात्राएं थीं.