scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: UP Board 12वीं टॉपर प्रियांशी बोलीं- IAS बनना है

उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. जानिए इस बार 12वीं में टॉप करने वाली प्रियांशी के बारे में...

Advertisement
X
12वीं की टॉपर प्रियांशी
12वीं की टॉपर प्रियांशी

Advertisement

12वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. इस बार 10वीं में 81.6% और 12वीं में 82.5% छात्र उत्‍तीर्ण हुए हैं. खबरों के अनुसार, इस बार 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया है. उसके 96.20 प्रतिशत मार्क्‍स हैं. रिजल्‍ट जारी होने के बाद से हर कोई प्रियांशी के बारे में ही बात कर रहा है. आप भी जानिए कौन है प्रियांशी...

कौन हैं प्रियांशी
प्रियांशी के पिता प्राइवेट ट्यूटर हैं. ये परिवार दुर्गा नगर कॉलोनी, हरिहर गंज, फतेहपुर का निवासी है. उसका बड़ा भाई प्रांजल इलाहाबाद में रहता है और वहां पर एसएससी की तैयारी कर रहा है.

अब क्‍या करेगी
प्रियांशी ने कहा है कि अब वो ग्रेजुएशन करेगी. हालांकि प्रियांशी अब IAS बनना चाहती है.

UP Board Result: 19 नंबर से चूकीं 12वीं टॉपर प्रियांशी, देखें MARKSHEET

कैसे किया टॉप
एक इंटरव्‍यू में प्रियांशी ने बताया है कि उसने हमेशा कड़ी लगन से पढ़ाई की. एक भी दिन वेस्‍ट नहीं किया. यही नहीं, पढ़ाई के लिए एक टाइमटेबल बनाया और हमेशा उसका ध्यान रखा. प्रियांशी ने कहा कि जिन विषयों पर वो कमजोर थी, उसने उन्‍हें पढ़ने में ज्‍यादा समय दिया. प्रियांशी ने बताया कि वो सुबह दो घंटे और शाम को चार घंटे पढ़ाई किया करती थी. उसने सेल्‍फ स्‍टडी की, कोई कोचिंग क्‍लास नहीं ली.

Advertisement

मां को दिया श्रेय
प्रियांशी ने सफलता का श्रेय अपनी मां शिव देवी को दिया है. उसने कहा कि मां का सहयोग और आशीर्वाद ना मिलता तो वो ये मुकाम हासिल ना कर पाती.

बता दें कि 10वीं में तेजिस्‍वी देवी टॉपर हैं. उन्‍होंने 95.83 पर्सेंट मार्क्‍स हासिल किए. ये भी बताया जा रहा है कि ये दोनों फतेहपुर की ही हैं.

गौरतलब है कि आज सुबह से ही छात्र स्‍कूलों में और स्‍कूल के बाहर भी मंदिरों में भगवान के सामने हाथ जोड़े दिखे. सब यही प्रार्थना कर रहे थे कि वे अच्‍छे नंबर्स से पास हो जाएं.

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा. इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

बता दें कि इस बार करब 60 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं. 2016 में पास प्रतिशत 88.83 रहा था.

Advertisement
Advertisement