यूपी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. 12वीं में लखनऊ की ज्योति राठौर और 10वीं में सर्वेश्ा वर्मा ने टॉप किया है. इन परीक्षाओं में इस बार लखनऊ के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. दोनों ही परीक्षाओं में लखनऊ के स्टूडेंट्स ने टॉप 3 में जगह बनाई है.
लखनऊ के राजाजीपुरम् स्कूल की ज्योति राठौर ने सबसे ज्यादा अंक लाकर टॉप किया है. ज्योति को 500 में 486 अंक मिले हैं. इन परीक्षाओं में तीसरे नंबर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल के कासिब अंसारी रहे.
बारहवीं की परीक्षा में दूसरे नंबर मानसी जायसवाल और स्नेहा संयुक्त रुप से रहीं. 10वीं एग्जाम में बस्ती जिले के सर्वेश वर्मा ने परीक्षा में टॉप किया है.
इधर, हाईस्कूल की परीक्षाओं में बंटी वर्मा और अर्चना संयुक्त रूप से नंबर दो पर रहे. नंबर तीन पर बाराबंकी की अंजलि पटेल रहीं. उप्र माध्यमिक संघ के डायरेक्टर एएन शर्मा ने दोपहर करीब 12.30 बजे परीक्षा परिणाम घोषित किए.