scorecardresearch
 

UP Board Result: भगवान की शरण में छात्र, इस तरह जांची गईं कॉपियां

UP Board Result 2017 जल्‍द जारी होने वाले हैं. छात्र भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. जानिए किन नियमों से चेक की गई हैं कॉपियां...

Advertisement
X
पूजा करते छात्र (PHOTO:HT)
पूजा करते छात्र (PHOTO:HT)

Advertisement

उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट जल्‍द जारी होंगे. इससे पहले आज छात्र स्‍कूलों में और स्‍कूल के बाहर भी मंदिरों में भगवान के सामने हाथ जोड़े दिखे. सब यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वे अच्‍छे नंबर्स से पास हो जाएं.

खास बात ये है कि इसमें स्‍टूडेंट्स के माता-पिता भी शामिल हैं. इन सबके बीच ये जानिए आखिर किन नियमों पर कॉपियां चेक की गई हैं.

UP Board Result 2017: कुछ ही देर में आएंगे 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट

ये है नया नियम
खबरों के मुताबिक, अगर किसी आंसर शीट में 90 फीसदी से अधिक अंक आते हैं तो उसे डिप्‍टी हेड एग्‍जामिनर पुन: चेक करेंगे. राज्‍य के ज्‍यादातर छात्र इस नए नियम को एक्‍सपेप्‍ट नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि इससे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों का प्रतिशत कम होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि इस बार यूपी बोर्ड ने कॉपियों को जांचने में सख्‍ती बरती है. बोर्ड ने इसी साल 27 अप्रैल से कॉपियों को जांचने का काम शुरू किया था. इसके लिए राज्‍य में 253 सेंटर्स बनाए गए थे. इस काम में कुल 1.37 लाख टीचर्स लगे.

कब मिलेगी मार्कशीट
रिजल्‍ट जारी किए जाने के 15 दिन के भीतर ऑरिज‍नल मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिए जाएंगे.

शुक्रवार 9 जून का दिन UP के 26 लाख परीक्षार्थियों के लिए है अहम

क्‍यों हुई रिजल्‍ट में देरी
गौरतलब है कि इस बार उत्‍तर प्रदेश में चुनाव के कारण परीक्षाएं देर से शुरू हुई थीं. यही वजह है कि रिजल्‍ट आने में भी देरी हुई.

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा. इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

बता दें कि इस बार करब 60 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं. 2016 में पास प्रतिशत 88.83 रहा था.

Advertisement
Advertisement