UP Board Result declared 2020: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड (UP Board Intermediate and High School Result) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बोर्ड ने आज दोपहर 12 परीक्षा के नतीजे जारी किए. कक्षा 12वीं में अनुराग मलिक ( 97%) और कक्षा 10वीं में रिया जैन (96.67%) ने पहला स्थान हासिल किया है.
जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं. बता दें, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में 20 अव्वल आने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप दिया जाएगा और उनके घर तक के लिए सरकार पक्की सड़क बनवाएगी.
On the instructions of UP Chief Minister Yogi Adityanath the meritorious children will get Rs 1 lakh cash, a laptop and we will build a road to their houses: Deputy Chief Minister Dinesh Sharma https://t.co/8vagsfXlfY pic.twitter.com/GBLWj8vIuy
— ANI UP (@ANINewsUP) June 27, 2020
UP Board Class 12th Result रोल नंबर से करें चेक, यह है Direct Link
ये हैं टॉपर्स के नाम
12वीं के टॉपर
अनुराग मलिक ने पहला स्थान 97% के साथ हासिल किया है वह श्री राम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत बागपत के छात्र हैं.
प्रांजल सिंह ने 96% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. वह एसपी इंटर कालेज, शिकरो प्रयागराज के छात्र हैं.
उत्कर्ष शुक्ला ने 94.80% के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. वह श्रीगोपाल इंटर कालेज औरैया के छात्र हैं.
10वीं के टॉपर
बागपत की श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने 96.67% अंकों के साथ टॉप किया.
श्री साईं इंटर कॉलेज, बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने 95.83% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
UP Board Class 10th Result रोल नंबर से करें चेक, यह है Direct Link
साल 2019 में इन्होंने किया था टॉप
पिछले साल कक्षा 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया था वहीं. 10वीं में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया था.
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे छात्र
कुल 30,24,632 छात्र इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षा 12 दिनों में समाप्त हो गई थी.
इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे छात्र
वहीं 25,86,440 छात्र यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 के बीच आयोजित की गई थीं.
UP Board Class 12th Result रोल नंबर से करें चेक, यह है Direct Link
पिछले साल कैसा था रिजल्ट
पिछले साल 70.2 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12वीं और 80.7 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा पास की थी.