उत्तर प्रदेश हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के एग्जाम का रिजल्ट आज दोपहर 12.30 जारी किया जाएगा.
हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम 17 मई को एक ही दिन घोषित किए जाएंगे.
बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस साल कुल 34,98,430 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी हैं.
बोर्ड ने साल 1923 में पहली परीक्षा कंडक्ट कराई थी. जिन स्टूडेंट्स ने ये एग्जाम दिए थे वो रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की वेबसाइट http://upresults.nic.in/ पर चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.