उत्तर प्रदेश बोर्ड के 12वीं और 10वीं का रिजल्ट 9 जून को आने हैं. यह घोषणा सुबह 9 बजे होगी. उत्तर प्रदेश बोर्ड से इस बार 10वीं के लिए 34,04,571 विद्यार्थीयों ने, तो वहीं 12वीं के लिए 26,24,681 उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन हुआ था.
कैसे देखें अपना रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. वेबसाइट पर रौल नम्बर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करते ही रिजल्ट स्क्रिन पर आ जाएगा. इसे आप डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं. UP बोर्ड ने 16 मार्च से लेकर 1अप्रैल तक 10वीं और 12 वीं की परिक्षाओं का आयोजन किया था.
2017 में UP बोर्ड में चोरी का मामला
इस वर्ष भी 10वीं के बच्चें चोरी करते हुए पाए गए थे. ANI के रिपोर्टों की अनुसार, बहुत सारे बच्चों को मैथ के पेपर में नकल करते देखा गया, जबकी दूसरे किताब खोलकर हल ढूंढ रहे थें. कुछ छात्र परीक्षा हॉल से बाहर जाकर, नोट्स बदलकर आ गए.
उत्तर प्रदेश में चुनावों के मद्दनजर परीक्षाओं के डेट बढ़ा दिए गए और निरीक्षकों को पहले तो चुनावों में लगा दिया गया फिर बाद में बोर्ड परीक्षाओं में भी उनसे काम करवाया गया. एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 2,74,595 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा नही दिया था.
SMS के जरिए भी देख सकते है अपना परिणाम
SMS- UP10रौल नम्बर - भेज दें 56263
SMS- UP12रौल नम्बर - भेज दें 56263
पिछले साल 30,71,892 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 83.50 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली थी.
UP बोर्ड 1921 में प्रोविंस लेजिस्लेटींव कॉउंसिल के एक एक्ट से ईलाहाबाद में स्थापित की गई थी. 1923 में इस बोर्ड ने अपना पहला परीक्षा करवाया था.