UP बोर्ड एग्जाम के आरंभ होने की डेट जारी कर दी गई है. 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के पेपर 16 मार्च से आरंभ होंगे. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया यानी EC ने बोर्ड एग्जाम्स की इन डेट्स को एप्रूव कर दिया है.
UP बोर्ड : 15 मार्च के बाद हो सकते हैं एग्जाम
हालांकि अभी डिटेल डेटशीट आनी बाकी है. मगर यह तय हो गया है कि कक्षा 10 के बोर्ड एग्जाम 15 दिन के भीतर होंगे जबकि 25 दिन के अंदर होंगे.
UP बोर्ड एग्जाम 2017 कैंसिल, जल्द जारी होगी नई डेटशीट
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यूपी बोर्ड की डेटशीट को चुनावों के मद्देनजर कैंसिल कर दिया गया था. इस बार कक्षा 10 के लिए 34,04,571 और कक्षा 12 के एग्जाम के लिए 26,24,681 बच्चों ने नामांकन कराया है.