उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ डिस्ट्रिक्ट के दलित परिवार के दो भाइयों ब्रिजेश सरोज और राजू सरोज के परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन दी गई है. इन दोनों भाईयों ने हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जेईई 2015 एग्जाम क्रैक किया है.
दरअसल मामला यह है कि 21 जून की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने इनके घर पर पत्थरों फेंकने शुरू कर दिए थे. हमले की जानकारी जब डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अमित त्रिपाठी को दी गई तो इनके घर पर गार्ड तैनात किए गए.
आपको बता दें आईआईटी एग्जाम क्रेक करने पर दोनों भाइयों को लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्मानित किया था. इसके बाद ही यह वाक्या सामने आया. दरअसल दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाले ब्रिजेश और राजू का परिवार बेहद गरीब है. इनके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और बड़ी मुश्किल से घर का गुजारा चलता है.
इनके पिता धर्मराज का कहा, ' सालों से हमारे मैं, मेरे पिता और मेरे बेटे कुछ गांव वालों के पक्षपातपूर्ण रवैया का सामना कर रहे हैं. इसके बावजूद हमने अपने बच्चों को सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा. ऐसा लग रहा है कि गांव के कुछ लोग हमसे ईर्ष्या कर रहे हैं '.
बड़े भाई राजेश सरोज का कहना है कि हम लोग अपने घर के बाहर बैठे थे कि अचानक कुछ लोगों ने हम पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, इससे पहले कि स्थिति बिगड़ती पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई.
जेईई में ऑल इंडिया 167 रैंक हासिल करने वाले राजू ने कहा, ' मैं कंफ्यूज हूं और हमने सीएम के सामने अपने गांव के विकास का मुद्दा उठाया था तो कोई हम पर इस तरह पत्थर क्यों फेंक रहा है '.