scorecardresearch
 

CM योगी को चाहिए इस तरह के 12 ड्राइवर, चल रही है तलाश!

उत्‍तर प्रदेश का सीएम बनते ही हर ओर केवल योगी आदित्‍यनाथ की ही चर्चा हो रही है. जानिए अब योगी को किसकी तलाश है...

Advertisement
X
योगी आदित्‍यनाथ
योगी आदित्‍यनाथ

Advertisement

यूपी के सीएम योगी ने सत्‍ता में आते ही कई बदलाव करने आरंभ कर दिए हैं. उनके सख्‍त रवैये को देखकर प्रशासन भी चौकन्‍ना दिख रहा है. शायद यही कारण है कि उनके लिए जिस तरह के ड्राइवर की तलाश हो रही है, उसमें अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं.

खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री की फ्लीट के लिए इन ड्राइवरों को ढूंढ़ा जा रहा है. उनके काफिले में 12 गाडि़या होंगी. पर शर्त ये है कि ये ड्राइवर ऐसे हों जो ना तो पान खाते हों और ना ही गुटखा. यहीं नहीं, उन्‍हें किसी और नशे की लत भी ना हो.

योगी से मिलने को लगी कतारः मुलायम के बहू-बेटे के बाद अब पहुंचे BSP विधायक

गौरतलब है कि योगी कुछ समय पहले ही गुटखा, पान या नशे को लेकर सख्त रवैया दिखा चुके हैं. उन्‍होंने सरकारी महकमों में इनके सेवन तक पर पाबंदी लगा दी है.

Advertisement

खबरें आई हैं कि कुछ चालकों को पुलिस अधिकारियों ने चुना था, लेकिन एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी को वे पसंद नहीं आए. इसके बाद नए सिरे से इनकी खोज का काम शुरू हो गया है. ड्राइवरों में नशे की लत ना होने के अलावा, सभी सफारी सूट में और शेव करके अप-टू-डेट होने की शर्त भी रखी गई है.

Advertisement
Advertisement