scorecardresearch
 

केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे अखिलेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के 111वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के 111वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे. केजीएमयू प्रशासन से भेजे गए न्योते को मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है. दीक्षांत समारोह के लिए 20 दिसंबर की तारीख तय की गई है. कोई व्यवधान आने पर तारीख में परिवर्तन भी किया जा सकता है.

Advertisement

केजीएमयू के कुलपति प्रो. रविकांत ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने की कोशिश की जाएगी. कार्यक्रम के आयोजन में कोई कसर न रह जाए, इसके लिए अलग-अलग कमेटी जल्द से जल्द बना दी जाएगी, जो अपने-अपने कार्यो को देखेगी। तिथि पर राजभवन से भी अनुमति मिली है, जिसके आधार पर अभी तैयारियां की जा रही हैं.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में किसे आमंत्रित किया जाएगा, इसका चयन अभी नहीं हो पाया है. वह भी जल्द से जल्द तय कर लिया जाएगा। मानद उपाधि के लिए दो विशेषज्ञों के नाम का चयन किया जा चुका है, जिसमें एक विशेषज्ञ जार्जियंस रह चुके हैं. दो विशेषज्ञों के नामों का चयन हुआ है उसमें प्रो. ग्रैमी पोस्टेन जो इग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल में सर्जरी के प्रोफेसर हैं, दूसरे प्रो. धवेंद्र कुमार यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ वेल्स (ब्रिटेन) में हैं.

Advertisement

संस्थान में हीवेट और चांसलर मेडल पर किसका कब्जा रहेगा, यह अभी तक तय नहीं किया जा सका है. मेधावी छात्रों की सूची तैयार करने के लिए जल्द ही कमेटी बनाई जाएगी. मेधावी छात्रों की सूची पूरी पारदर्शिता से इस बार भी तैयार कराई जाएगी.

इस बार भी केजीएमयू का दीक्षांत समारोह कन्वेंशन सेंटर फेज-2 में आयोजित किया जाएगा. पिछले साल से यह समारोह कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है. फेज-2 में पर्याप्त जगह हो जाने से यहां समारोह आयोजित कराने में संस्थान प्रशासन को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई थी.

Advertisement
Advertisement