उत्तर प्रदेश में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) द्वारा आयोजित UP CPMT की प्रवेश परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. इसमें लखनऊ के सबसे ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थें. यह राज्य के 15 जिलों के 209 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाए गए थे. सघन चेकिंग के बाद सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हुई जो दोपहर एक बजे समाप्त हुई.
आगरा में 14 केंद्रों पर करीब सात हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. छात्रों के लिए पीने का पानी परीक्षा केंद्र के अंदर मुहैया करवाया गया. सभी को पानी की बोतल दी गई. छात्रों का समय खराब न हो, इसलिए अंदर ही पानी का इंतजाम किया गया था. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक था.
गौरतलब है कि 22 जून को बैंक में पेपर वाले बॉक्स क्षतिग्रस्त मिलने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
लखनऊ में रविवार को तीन बड़ी परीक्षाओं के चलते यातायात अव्यवस्थित रहा. जिसके वजह से परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सीपीएमटी परीक्षा के साथ-साथ, रेलवे लोको पायलट और एसएससी की भी परीक्षाएं थीं.
इन शहरों में हुई परीक्षा :
आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, फैजाबाद, वाराणसी, सहारनपुर, लखनऊ, नोएडा और मुरादाबाद में सीपीएमटी प्रवेश परीक्षा हुई. इनमें कुल एक लाख 95 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की व्यवस्था की गई थी. इसमें राजधानी के परीक्षा केंद्रों पर 25 हजार आठ सौ छात्र परीक्षा में शामिल हुए. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.