UP सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में टीचर के रिटायरमेंट का कार्यकाल बढ़ाने की घोषणा की है. अब 65 साल की उम्र में टीचर रिटायर होंगे.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की. इसी के साथ मेडिकल विभाग में टीचर भर्ती के लिए उम्र सीमा बढ़ाने पर भी विचार किए जाने की बात कही.
मेडिकल कॉलेज में टीचर की रिटायरमेंट की उम्र 65 करने को लेकर इसके पहले कैबिनेट से मंजूरी भी मिल चुकी है. कैबिनेट सरकारी एग्रीकल्चर कॉलेज बनाने के लिए 6.6 हेक्टेयर जमीन मुहैया कराए जाने पर भी मुहर लगा चुकी है.