राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश जल्द ही लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. यह सूचना हाल ही में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है.
लेखपाल भर्ती के लिए 13500 पदों के मुकाबले करीब लाखों आवेदन आए हैं. लेखपाल भर्ती परीक्षा 13 सितंबर को होने जा रही है. दो हिस्सों में होने वाली परीक्षा में एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
पहली परीक्षा सुबह 10.30 से 12 बजे और दूसरी परीक्षा दोपहर 3 से 4.30 बजे तक होगी.
लेखपाल परीक्षा में नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. परीक्षा के दिन जाम न लगे, इसके लिए प्रशासन विशेष रूट प्लान तैयार कर रहा है.
ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर देखें.