उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के एग्जाम 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. ये एग्जाम्स 23 अप्रैल तक चलेंगे. यह फैसला बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक में परीक्षा समिति सहित कई समितियों का भी गठन हुआ. बोर्ड की परीक्षा में पहली बार 3 लाख 70 हजार 60 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे हैं.
बोर्ड के चेयरमैन प्रो. जैनुल साजेदीन सिद्दीकी ने बताया कि मुंशी, मौलवी और आलिम कक्षाओं की परीक्षाएं पहली पाली में और फाजिल और कामिल कक्षाओं की परीक्षाएं दूसरी पाली में होंगी.
उन्होंने बताया कि इस साल जिन परीक्षार्थियों ने 26 दिसंबर 2014 तक परीक्षा फीस जमा कर दी है और किन्हीं कारणों से वह ऑनलाइन परीक्षा फार्म नहीं जमा कर सके हैं, वे 'फार्म की हार्ड' कापी जमा कर सकते हैं.
इनपुट आईएएनएस से