उत्तर प्रदेश में भूकम्प की वजह से दो दिनों तक स्कूल और कॉलेज बंद करने के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश के मद्देनजर राज्य मदरसा शिक्षा परिषद की एग्जाम की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं.
परिषद के प्रभारी रजिस्ट्रार जावेद असलम ने बताया कि भूकम्प की आशंका को देखते हुए सूबे में 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज बंद किए जाने के मद्देनजर 27 और 28 अप्रैल को होने वाली मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी , आलिम, कामिल और फाजिल के एग्जाम्स को स्थगित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि अब ये परीक्षाएं 29 और 30 अप्रैल को होंगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे के तमाम जिलों में भूकम्प के झटके महसूस किए जाने के मद्देनजर राज्य के माध्यमिक स्तर तक के सभी स्कूल और कॉलेज दो दिन तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.
-इनपुट भाषा से