UP Police Admit Card 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस (UPP) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB ) में शुक्रवार को दोनों भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी हुए हैं.
बता दें कि यूपीपीआरपीबी ने वर्ष 2016 व वर्ष 2017 की दो भर्तियों से जुड़ी परीक्षाओं की तिथि इसी बुधवार को घोषित की थी. ये दोनों परीक्षाएं 11 जुलाई को होनी है. संबंधित बोर्ड की ओर से दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड शुक्रवार देर शाम जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार इन्हें uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं.बोर्ड के अपर सचिव भर्ती ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि पुरुषों व महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लिपिक, लेखा एवं गोपनीय सहायक संवर्ग सेवा में सीधी भर्ती होगी. भर्ती 2016 में लगने वाले दस्तावेजों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षा 11 जुलाई से लखनऊ स्थित परीक्षा केंद्र पर होगी. ये प्रवेश पत्र 5 जुलाई से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार इन्हें वेबसाइट से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा तिथि, परीक्षा समय व परीक्षा केंद्र का विवरण प्रवेश पत्र ही दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के बैकलॉग पदों पर सीधी भर्ती (विशेष चयन) 2017 के तहत कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 11 जुलाई को होगी। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र भी 5 जुलाई से बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे. इस परीक्षा के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती होगी. इसमें ऑपरेटर ग्रेड ए के बैकलॉग पदों पर सीधी भर्ती होगी. परीक्षा के दिन उम्मीदवार आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं.