scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती: परीक्षाएं शुरू, 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया आवेदन

यूपी पुलिस दरोगा भर्ती के लिए परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 20 और 21 दिसंबर तय की गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

यूपी पुलिस दरोगा भर्ती के लिए परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 20 और 21 दिसंबर तय की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी पुलिस दरोगा के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 6.30 लाख है. जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार परीक्षाएं करा रही है. बता दें, ये परीक्षा 16 जिलों के 144 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की  गई है.

UPSC इंजीनियरिंग एग्‍जाम का Admit कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कड़ी सुरक्षा

परीक्षा को लेकर कोई भी दिक्कत ना आएं इसके लिए सुरक्षा को लेकर कड़ा बंदोबस्त किया गया है. यूपी बोर्ड में अधिकारियों को तैनात कर दिया है. बता दें, ये परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएगी. पिछली बार पेपर लीक होने के चलते परीक्षा रोक दी गई थी.

CISF: 12वीं पास के लिए कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी, 70 हजार होगी सैलरी

Advertisement

...5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड

भर्ती बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि सोमवार (11 दिसंबर, 2017) तक लगभग 5 लाख उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं, लेकिन अब तक ऐसी काफी महिला उम्मीदवार बाकी हैं जिन्होंने अबतक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है.

...जानें कोलकाता की जगह दिल्ली कैसे बन गई देश की राजधानी

Advertisement
Advertisement