उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम यूपी (पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस एग्जाम में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड 17 अप्रैल तक डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपी के प्राइवेट और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए 3 मई को विभिन्न सेंटर्स पर एंट्रेंस एग्जाम होगा.
एग्जाम शेड्यूल जानने के लिए यहां क्लिक करें.
गौरतलब है कि यूपी के कई पॉलिटेक्निक संस्थानों में ग्रुप ए के तहत 30 ट्रेड में कोर्सेस उपलब्ध हैं इनमें कम्प्यूटर साइंस, आईटी, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स प्रमुखता से शामिल हैं टेक्निकल एजुकेशन के लिए 1958 में स्थापित यह संस्था हर साल दाखिलों के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है.
एग्जाम पैटर्न : एग्जाम, मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन पैटर्न पर आधारित है. जिसमें तीन विषयों - मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. मैथ से 60 सवाल जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री से 30-30 सवाल पूछे जाएंगे.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
AIIMS के UG-PG कोर्सेस में एडमिशन शुरू
NDA एग्जाम पास करने के पांच आसान टिप्स