scorecardresearch
 

योगी ने शुरू की UP स्टार्टअप यात्रा, जानें किसे मिलेगा लाभ

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने युवाओं के रोजगार देने और प्रदेश को आगे बढ़ाने के ल‌िए स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया.

Advertisement
X
योगी आदित्‍यनाथ्‍ा
योगी आदित्‍यनाथ्‍ा

Advertisement

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने युवाओं के रोजगार देने और प्रदेश को आगे बढ़ाने के ल‌िए स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया. इस यात्रा में प्रदेश के 350 कॉलेजों के 40 हजार युवाओं को स्‍टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. यात्रा 10 अक्‍टूबर को लखनऊ में खत्म होगी.

कहां हुई शुरुआत

लखनऊ के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में योगी ने ‘अब रोजगार भी स्वरोजगार भी’ कार्यक्रम में स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया.

क्‍या बोले योगी

योगी ने कहा कि केंद्र के स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम को लेकर यूपी भी स्टार्टअप यात्रा के साथ आगे बढ़ेगा. उन्‍होंने कहा कि सबके अंदर अलग-अलग गुण होते हैं. क्रिकेट में अगर सब बैट‌िंग करेंगे तो टीम नहीं जीत पाएगी. टीम स्पिरिट के साथ आगे बढ़ने का भाव होना चाह‌िए. स्टार्टअप में भी यही भावना चाह‌िए.

कैसे होगा काम

Advertisement

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने बताया, 'यूपी सरकार 1,000 करोड़ का कार्पस फंड बनाकर काम कर रही है. सरकार सिडबी के साथ मिलकर स्टार्टअप में काम करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए महीने की मदद करेगी. योजना की शुरुआत 15 सितंबर से हो जाएगी.'

 

Advertisement
Advertisement