scorecardresearch
 

UPPSC पर्चा लीक मामले में तीन गिरफ्तार

UPPCS की प्रारंभिक परीक्षा का पर्चा लीक होने के होने के मामले में एसटीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
UPPSC LOGO
UPPSC LOGO

UPPCS की प्रारंभिक परीक्षा का पर्चा लीक होने के होने के मामले में एसटीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

यूपी पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा का पहला पर्चा कल लीक होने के बाद मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की जांच रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया गया है.

गौरतलब है कि यूपी पीसीएस 2015 के लिए कल प्रारम्भिक परीक्षा का पहला पेपर परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले लीक हो गया था. यह पर्चा व्हाट्सऐप पर लीक हुआ था. ऐप पर भेजे गये पेपर को परीक्षा के पर्चे से मिलाया गया तो पेपर लीक हो जाने की पुष्टि हुई।’

पर्चा Whatsapp पर लीक हुआ और पांच लाख रुपये तक में बिका. मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की तीन टीमें बनाई गई हैं.

पूरे मामले पर पुलिस महानिदेशक एके जैन का कहना है कि परीक्षा कैंसिल कर दी गई है और अब दोबारा परीक्षा होगी. पुलिस और एसटीएफ की टीमें मामले की जांच कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement