उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रारम्भिक परीक्षा का पहला पर्चा रद्द कर दिया गया है. आयोग के सचिव रिजवान-उर- रहमान ने बताया कि यह परीक्षा 10 मई को फिर होगी.
लखनऊ में रविवार को पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की थी. लेकिन आयोग ने अपनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद सिर्फ एक पेपर कैंसल करने का निर्णय लिया.
पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ) सुजीत पांडेय ने इस मामले में गिरफ्तार तीनों युवकों विशाल मेहता, ज्ञानेंन्द्र तथा जयसिंह से अब तक हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि इन्होंने कल परीक्षा शुरू होने से लगभग डेढ घंटे पहले पर्चा खोला और उसकी तस्वीर लेकर उसे व्हाट्सएप्प पर डाल दी. उन्होंने बताया कि सूचना है कि पेपर पांच-पांच लाख रुपये में बेचा गया. लेकिन कितने उम्मीदवारों को भेजे गये और गिरफ्तार युवकों को पैसा मिला अथवा नहीं, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.
UPSC में नौकरी पाने का सुनहरा मौका
पीसीएस-2015 प्री परीक्षा रविवार को हुई थी. लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर वॉट्सऐप पर लीक हो गया. एसटीएफ ने पेपर लीक होने की पुष्टि की थी.