scorecardresearch
 

श्‍यामलाल कॉलेज में केमिस्‍ट्री ऑनर्स को लेकर हंगामा

डीयू के कॉलेजों में सेंकड कट-ऑफ लिस्ट के आधार पर एडमिशन शुरु हो चुके हैं, लेकिन कई कॉलेजों में दाखिले को लेकर हंगामा अभी भी जारी है. श्यामलाल कॉलेज में केमेस्ट्री ऑनर्स को लेकर कॉलेज प्रशासन और अभिभावकों के बीच हंगामा हुआ.

Advertisement
X
श्यामलाल कॉलेज
श्यामलाल कॉलेज

डीयू के कॉलेजों में सेंकड कट-ऑफ लिस्ट के आधार पर एडमिशन शुरु हो चुके हैं, लेकिन कई कॉलेजों में दाखिले को लेकर हंगामा अभी भी जारी है. श्यामलाल कॉलेज में केमेस्ट्री ऑनर्स को लेकर कॉलेज प्रशासन और अभिभावकों के बीच हंगामा हुआ.

Advertisement

श्यामलाल कॉलेज में सोमवार को दाखिलों को लेकर अभिभावकों और कॉलेज प्रशासन के बीच जमकर हंगामा हुआ. कॉलेज प्रशासन को आखिरकार पुलिस बुलानी पड़ी, लेकिन मामला तब भी शांत नहीं हुआ.

दरअसल यह तमाम हंगामा केमेस्ट्री ऑनर्स के दाखिलों को लेकर हुआ, जिसके लिए कॉलेज प्रशासन सेंकड कट-ऑफ में एडमिशन फुल होने की घोषणा कर चुका है. वहीं, अभिभावकों और छात्रों का आरोप है कि पहली कट-ऑफ में जिन छात्रों का नंबर आया था, उन्‍हें शनिवार को एडमिशन नहीं दिया गया. छात्रों को सर्टीफिकेट रखने के बाद कॉलेज ने छात्रों से वायदा किया था कि उनको सोमवार को एडमिशन जरूर दिया जायेगा, लेकिन आरोप है कि कॉलेज ने अपना वायदा पूरा नहीं किया.

दरअसल फर्स्ट कट-ऑफ में श्यामलाल कॉलेज ने केमेस्ट्री ऑनर्स के लिए 65 फीसदी कट-ऑफ जारी किया था. इसके बाद कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए ऐसी भीड़ उमड़ी, जिसका कॉलेज ने अंदाजा ही नहीं लगाया था. कॉलेज में निर्धारित 60 सीटों पर कॉलेज को 300 से ज्यादा एडमिशन करने पड़े. कॉलेज ने फिलहाल एडमिशन पर रोक लगा दी. कॉलेज की प्रिंसिपल अलका शर्मा ने कहा कि जिन छात्रों के डॉक्यूमेंट्स हमने लिए हैं उन्‍हें एडमिशन दिया जाएगा, लेकिन नियमों के हिसाब से.

Advertisement

पिछले साल तक केमेस्ट्री ऑनर्स की सीटें तीसरी कट-ऑफ में भी फुल नहीं हो पाती थी. साफ है कि इस बार कई कॉलेज कोर्सेस की मांग को देखते हुए कट-ऑफ का अंदाजा सही तरीके से नहीं लगा पाए, जिसका खामियाजा छात्रों को भरना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement