UPRVUNL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVNL) ने 353 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. कई पदों पर निकली वैकेंसी के तहत असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर, सहायक समीक्षा अधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, तकनीकी ग्रेड फिटर, तकनीकी ग्रेड II इलेक्ट्रीशियन और तकनीकी ग्रेड II के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
अलग-अलग कई पद होने के कारण सभी की पात्रता और आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. इसमें असिस्टेंट इंजीनियर के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं बाकी की भर्ती के लिए आयु सीमा 21 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है.
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 6 अप्रैल अप्लाई कर सकते हैं और 8 अप्रैल तक आवेदन की फीस जमा कर सकते हैं. इसके तहत चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 3 लाख रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
बिना परीक्षा दिए पाएं सरकारी नौकरी, निकल न जाए आवेदन की अंतिम तारीख, जल्द करें अप्लाई
क्या है चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों को एक इंटरव्यू के साथ कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी. इसके लिए 10वीं क्लास से लेकर डिग्री होल्डर्स तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org से जानकारी ली जा सकती है.
आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .
RBI, पुलिस और रेलवे समेत कई विभागों में निकली बंपर सरकारी भर्ती, जानें- क्या है आवेदन प्रक्रिया