scorecardresearch
 

जारी हुई सिविल सर्विस मेन परीक्षा की तारीख...

सिविल सर्विस प्री के नतीजे जारी करने के बाद यूपीएससी ने सिविल सर्विस मेन एग्जाम्स 2016 के लिए डेटशीट जारी कर दी है. सभी पेपर 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच होंगे.

Advertisement
X
UPSC LOGO
UPSC LOGO

Advertisement

यूपीएससी ने स‌िविल सर्विस मेन के लिए डेटशीट जारी कर दी है. सभी एग्जाम दिन में दो सेक्‍शन में होंगे. पहला पेपर सुबह 9.30 से 12 के बीच होगा और दूसरा दोपहर 2 से शाम 5 के बीच होगा. 

पेपर-1 सुबह 9.30 से 12 के बीच होगा. इस दिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कोई पेपर नहीं होगा.
पेपर-2 5 दिसंबर को सुबह 9.30 से 12 के बीच पेपर-2 जर्नल स्टडीज (पेपर-1) होगा. इसके बाद दोपहर 2 से शाम 5 के बीच
पेपर-3 जर्नल स्टडीज (पेपर-2) होगा.
पेपर-4 6 दिसंबर को इसका पहला भाग सुबह 9.30 से 12 के बीच होगा. यह पेपर-4 जर्नल स्टडीज (पेपर-3) होगा.
पेपर-5 6 दिसंबर को दोपहर 2 से शाम 5 के बीच जर्नल स्टडीज (पेपर-4) होगा.
7 दिसंबर को सुबह 9.30 से 12 के बीच पेपर ए (इंडियन लैंग्वेज) होगा. इसके बाद दोपहर 2 से शाम 5 के बीच पेपर बी (इंग्लिश) होगा.
पेपर 6 9 दिसंबर को सुबह 9.30 से 12 के बीच (ऑप्‍शनल पेपर-1) होगा. 
पेपर 7
दोपहर 2 से शाम 5 के बीच (ऑप्‍शनल पेपर-2) होगा.

Advertisement

पूरा शेडयूल यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in से देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement