scorecardresearch
 

दिल्ली: CSAT को लेकर सड़क पर UPSC उम्मीदवार, ये हैं मांग

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में सीसैट लागू होने के कई साल बाद भी इसका विरोध जारी है. उम्मीदवारों की मांग है कि उन्हें आगे की परीक्षाओं में एक्स्ट्रा अटेंप्ट दिया जाए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा के परीक्षार्थी सीसैट को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. नए साल के पहले दिन भी प्रदर्शन पर बैठे उम्मीदवार लंबे समय से कई मांगों को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं. छात्रों की मांग की है कि उन्हें सिविल सर्विस परीक्षा 2019, 2020, 2021 में एक्स्ट्रा अटेंप्ट दिए जाएं. छात्र यह मांग सीसैट पैटर्न लागू होने की वजह से कर रहे हैं.

छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती प्रदर्शन करने से रोका. साथ ही आरोप है कि इस दौरान महिला उम्मीदवार भी प्रदर्शन कर रही थीं, लेकिन इस वक्त कोई भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थीं. साथ ही कई छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने रात दो बजे उनके साथ मारपीट भी की.

बता दें कि इससे पहले पिछले बुधवार को भी कई यूपीएससी उम्मीदवारों ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पर विरोध किया था. इस दौरान भी उन्होंने साल 2011 में लागू हुए सीसैट से सामने आई दिक्कतों की बात कही थी. वहीं यह मामला अब लोकसभा तक भी पहुंच गया है.

Advertisement

UPSC Civil Services: उम्र सीमा में बदलाव नहीं, ये है सरकार का फैसला

दरअसल बीजू जनता दल (बीजेडी) के भतृहरि महताब ने यूपीएससी की परीक्षा में सीसैट की व्यवस्था से प्रभावित अभ्यर्थियों को लेकर कहा कि सरकार को इन अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अवसर प्रदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2011 से 2014 के बीच यूपीएससी परीक्षा में सीसैट रहने की वजह से हिंदीभाषी और दूसरे स्थानीय भाषाओं से जुड़े अभ्यर्थियों को नुकसान का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement