अगर अाप पैरा मिलिट्री फोर्स में शामिल होना चाहते हैं तो असिस्टेंट कमांडेंट के लिए एप्लाई कर सकते हैं. असिस्टेंट कमांडेंट के एग्जाम के जरिए आप बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) या सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) में जा सकते हैं.
सेलेक्शन
सहायक कमांडेंट बनने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है. लिखित परीक्षा पास करने वालों को पीईटी/मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. जो पीईटी/मेडिकल टेस्ट में भी खरा उतरेगा उसे इंटरव्यू/पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू/पर्सनेलिटी टेस्ट में मिले नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है.
कैसी होगी लिखित परीक्षा
इसमें दो पेपर होंगे. दोनों पेपरों के लिए यूपीएससी ने न्यूनतम क्वालिफायिंग मार्क्स निर्धारित किए हुए हैं. पहले पेपर में जब आपके क्वालिफायिंग मार्क्स आएंगे उसके बाद ही आपका दूसरा पेपर चेक किया जाएगा.
पेपर-1 जनरल एबिलिटी और इंटेलीजेंस का होता है. यह दो घंटे का ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होता है. इसमें कुल 250 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. इसमें जीके, मैथ्स और रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे.
यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि इस परीक्षा में अलग से कोई मैथ्स-रीजनिंग का पेपर नहीं है. एक ही प्रश्न पत्र में जीके, मैथ्स और रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे. ऐसे में अगर मैथ्स में कमजोर आवेदक जीके और रीजनिंग में अच्छा स्कोर करते हैं तो उनके इस पेपर को पास करने की काफी संभावनाएं हैं. मैथ्स के अलावा आपसे रीजनिंग, जनरल साइंस, करंट अफेयर्स, इंडियन पॉलिटिक्स और इकनॉमी, इंडियन हिस्ट्री, इंडियन और वर्ल्ड ज्योग्राफी से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. अगर इनमें आप अच्छा प्रदर्शन कर देते हैं तो काफी हद तक आप बाजी मार जाएंगे.
पेपर-2 में में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं. पेपर में निबंध, प्रेसिस राइटिंग और कॉम्प्रिहेंशन आएंगे. यह पेपर कुल 200 अंकों और तीन घंटे का होता है. निबंध हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है, जबकि प्रेसिस राइटिंग, कॉम्प्रिहेंशन समेत अन्य सवालों का मीडियम अंग्रेजी ही होगा.
पीईटी/मेडिकल टेस्ट
1. लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद स्टूडेंट्स को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) से गुजरना होता है. इसमें 100 एवं 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंकना जैसे परीक्षण कार्य कराए जाते हैं.
2. पुरुषों को 100 मीटर की दौड़ 16 सेकेंड और महिलाओं को 18 सेकेंड में, 800 मीटर की दौड़ पुरुषों को तीन मिनट और महिलाओं को चार मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होती है.
3. साढ़े तीन मीटर ऊंची कूद के लिए दोनों को तीन मौके मिलते हैं. इसी तरह गोला क्षेपण (7.26 किग्रा) साढ़े चार मीटर का होता है. महिलाओं को इसके लिए छूट मिलती है. इसके बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होता है.
इंटरव्यू से जुड़ी जानकारी
मेडिकल टेस्ट में सफल होने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू या पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. यह पर्सनेलिटी टेस्ट 200 अंकों का होता है और इस दौरान आवेदकों से उनकी पर्सनेलिटी, एकेडमिक और हॉबी से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं.