scorecardresearch
 

UPSC Civil Services: उम्र सीमा में बदलाव नहीं, ये है सरकार का फैसला

UPSC Civil Services Exam Upper Age limit केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सिविल सेवा परीक्षाओं में आयु सीमा में बदलाव को लेकर सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में अभ्यर्थियों की उम्र-सीमा कम करने की नीति आयोग की सिफारिश को विराम दे दिया है. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सिविल सेवा परीक्षाओं में आयु सीमा में बदलाव को लेकर सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट और अटकलों पर विराम लगना चाहिए.

बता दें कि हाल में नीति आयोग ने न्यू इंडिया के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय रणनीति तैयार की थी, जिसमें सिविल सर्विसेज के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु कम करने की सिफारिश की गई थी. साथ ही सिविल सर्विसेज की परीक्षा से लेकर बुनियादी शिक्षा में भी कई बदलाव करने की हिमायत की गई थी.

केरल: वह IAS अधिकारी, जिसकी वजह से मिली 2 लाख लोगों को राहत

Advertisement

नीति आयोग की रिपोर्ट 'स्ट्रैटेजी फॉर न्यूइंडिया @75' में कहा गया था कि सिविल सर्विसेज के जनरल उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 से घटाकर 27 साल कर दी जानी चाहिए. वहीं नीति आयोग ने सुझाव दिया है कि सभी सिविल सेवाओं के लिए केवल एक ही परीक्षा ली जानी चाहिए. नीति आयोग ने यह भी कहा था कि केंद्रीय और राज्य स्तर पर मौजूदा 60 से अधिक अलग-अलग सिविल सर्विसेज सेवाओं को कम करने की जरूरत है.

21 की उम्र में बने IAS, पिता चलाते हैं ऑटो रिक्शा

वहीं इस रिपोर्ट में लेटरल एंट्री को भी बढ़ावा देने की बात कही गई थी. नीति आयोग का सुझाव है कि सरकार के उच्च पदों पर विशेषज्ञों के शामिल होने से गुणवत्ता प्रदान होगी. बता दें कि इससे पहले सरकार ने लेटरल एंट्री के तहत जॉइंट सेक्रेटरी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे.

Advertisement
Advertisement