यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की (UPSC) मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. उम्मीदवार एडमिट कार्ड www.upsc.gov.in. से डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं. इस बार आयोग ने कोई पेपर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है.
इस बार परीक्षा 18 दिसंबर 23 दिसंबर तक पांच दिन चलेगी . इस बार परीक्षा में 9,45,908 कैंडिडेट्स शामिल होंगे. आयोग ने इस बात की जानकारी भी दी है कि एडमिट कार्ड में फोटो विजबल नहीं होने पर उम्मीदवार अपने साथ फोटो लाएं, साथ ही एक फोटो आईडी भी लेकर आना जरूरी होगा.
यूपीएससी की मुख्य परीक्षा 18, 19, 21, 22 और 23 तारीख को छत्तीसगढ़ कॉलेज में होगी. परीक्षा सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 बजे तक दो पाली में होगी.