यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस मेन एग्जामिनेशन का टाइम टेबल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगी.
यूपीएससी की तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों का चयन किया जाता है.
इस साल सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 18 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच होगी. इस साल प्रारंभिक परीक्षा में 15,008 उम्मीदवार सफल हुए थे, जिसका परिणाम 12 अक्तूबर को जारी हुआ था.
गौरतलब है कि यूपीएससी की परीक्षा के लिए 9,45,908 प्रतिभागियों ने आवेदन किया था. इनमें से 4.63 लाख प्रतिभागी 23 अगस्त को संपन्न परीक्षा में बैठे.