UPSC Preliminary एग्जाम रविवार को देशभर में 71 केंद्रों के 3,000 स्थानों पर आयोजित किया गया है. इस परीक्ष्ाा में करीब 9 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेंगे.
उम्मीदवार सिविल सेवा या भारतीय वन सेवा या दोनों विकल्प चुन सकते हैं. एग्जाम का पहला पेपर सुबह 9. 30 बजे से 11. 30 बजे और दूसरे पेपर का समय दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक रखा गया है.
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण नहीं ले जा सकते . कैलकुलेटर, बैग, लंच बॉक्स भी परीक्षा हॉल के अंदर नहीं ले जा सकते. इस बार लुधियाना, अजमेर, राजकोट, इंदौर, आगरा, गया और सिलीगुड़ी समेत 12 नए केंद्र बनाए गए है.