scorecardresearch
 

जानें- कब आएगा UPSC सिविल सर्विसेज प्री का रिजल्ट

इस महीने आ सकता है UPSC सिविल सर्विसेज प्री का रिजल्ट... 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से देशभर में सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा का आयोजन 3 जून को आयोजित किया था. सूत्रों के अनुसार रिजल्ट अगले महीने जारी कर दिया जाएगा. फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आई है.

आमतौर पर सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा होने के 40 दिन बाद जारी कर दिया जाता है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर देख सकते हैं.

थोड़ा कठिन था UPSC सिविल सर्विसेज प्री का पेपर, देखें- एनालिसिस

बता दें, इस साल देशभर के 3 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. यह परीक्षा आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए करवाई गई थी.

IAS इंटरव्यू में कश्मीरी युवक से पूछे थे ये सवाल, मिली 15वीं रैंक

Advertisement

इस साल 782 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षार्थियों की मानें तो इस बार का पेपर थोड़ा मुश्किल था. जो उम्मीदवार इस बार सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा पास कर लेते हैं वह सितंबर में होने वाली सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा में भाग ले सकते हैं.

बता दें कि हर साल यूपीएससी तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन करवाता है, जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होते हैं. तीनों परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवार IAS, IPS और IFS के पदों के लिए चुने जाते हैं.

Advertisement
Advertisement